Sunday, May 31, 2009

पेसे का ग्रुप चेक किया क्या

इन्सान जब जनम लेता हे तब उसका वजनढाई किलो होता हेओ़र मरने के बाद अग्नि संस्कार के बाद उसकी राख का वजन भीढाई किलो होता हे जिन्दगी का पहला कपडा जिसका नाम हे ,ज़बला,जिसमे जेब नहीं होती हे जिन्दगी का आखरी कपडा कफन ,जिसमे भी जेब नहीं होती हे तो बिचके समय में जेब के लिए इतनी जंजाल क्यू ?इतने छल और कपट क्यू ?खून की बोतल लेने के पहले ब्लड ग्रुप चेक करते हे ,पेसे लेते वक़्त जरा चेक करोगे की ,पेसा कोनसे ग्रुप का हे ?न्याय का हे ? हाय का हे ? या हराम का हे ?और गलत ग्रुप का पैसा घरमें आ जाने से हीआज घर में अशांति ,लडाई और जगडा हे हराम और हाई का पैसादवाखाने , क्लब ,कोठा और बार मेंख़तम हो जायेगाऔर आपको भी ख़तम कर देगाबैंक बेलेन्स तो बढेगा ,पर परिवार का बेलेन्स काम होगातो समजना की पैसा हमें सूट नहीं हो रहा हे

आपको पाकर के अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
ये आलम है हमारा अपकी जुदाई से
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते

Saturday, May 30, 2009

भविष्यफल

एक मशहूर समाचार पत्र में छपने वाले साप्ताहिक भविष्यफल की बानगी :

प्रथम सप्ताह - इस हफ्ते आपके जीवन में कोई अनोखी खुशी दस्तक देने वाली है। अचानक धनप्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह मौजमस्ती में गुजरेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

द्वितीय सप्ताह - इस सप्ताह आप एक नई और अद्भुत शक्ति अपने भीतर महसूस करेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखने से शत्रुपक्ष की पराजय सुनिश्चित है। प्रेम के मामले में भाग्यशाली रहेंगे।

तृतीय सप्ताह - रोमांस के लिए यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस हफ्ते कोई सुंदरी आपके जीवन में प्रवेश करने वाली है। इस सुंदरी का सानिध्य आपके लिए सफलताओं के नए द्वार खोल सकता है।

चतुर्थ सप्ताह - इस समय आप स्वयं को ठगा-सा महसूस करेंगे। आपको अचानक आभास होगा कि कोई लगातार पिछले तीन सप्ताह से आपको बेवकूफ बना रहा है।

दो पाकिस्तानी


दो पाकिस्तानी एक बार में बैठे थे ......एक ने कहा...." यार.... बहुत फेमिली प्रॉब्लम है "..दूसरा पाकिस्तानी : तु पहले मेरी सुन........मैंने एक विधवा महिला से शादी की जिसके एक लड़की थी ...कुछ दिनों बाद पता चला कि मेरे पिताजी को उस विधवा महिला कि पुत्री से प्यार है ....और उन्होने इस तरह मेरी ही लड़की से शादी कर ली ...अब मेरे पिताजी मेरे दामाद बन गए और मेरी बेटी मेरी माँ बन गयी....और मेरी ही पत्नी मेरी नानी हो गयी !!ज्यादा प्रॉब्लम तब हुई जब जब मेरे लड़का हुआ ..अब मेरा लड़का मेरी माँ का भाई हो गया तो इस तरह मेरा मामा हो गया .......परिस्थिति तो तब ख़राब हुई जब मेरे पिताजी को लड़का हुआ ....मेरे पिताजी का लड़का यानी मेरा भाई मेरा ही नवासा( दोहिता ) हो गया और इस तरह मैं स्वयम का ही दादा हो गया और स्वयम का ही पोता बन गया ............" और तू कहता है कि तुज्हे फेमिली प्रॉब्लम हैसारे पाकितान का यही हाल है ...

Friday, May 29, 2009

मच्छर चालीसा


जय मच्छर बलवान उजागर, जय अगणित रोगों के सागर ।
नगर दूत अतुलित बलधामा, तुमको जीत न पाए रामा ।

गुप्त रूप घर तुम आ जाते, भीम रूप घर तुम खा जाते ।
मधुर मधुर खुजलाहट लाते, सबकी देह लाल कर जाते ।

वैद्य हकीम के तुम रखवाले, हर घर में हो रहने वाले ।
हो मलेरिया के तुम दाता, तुम खटमल के छोटे भ्राता ।

नाम तुम्हारे बाजे डंका, तुमको नहीं काल की शंका ।
मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारा, हर घर में हो परचम तुम्हारा ।

सभी जगह तुम आदर पाते, बिना इजाजत के घुस जाते ।
कोई जगह न ऐसी छोड़ी, जहां न रिश्तेदारी जोड़ी ।

जनता तुम्हे खूब पहचाने, नगर पालिका लोहा माने ।
डरकर तुमको यह वर दीना, जब तक जी चाहे सो जीना ।

भेदभाव तुमको नही भावें, प्रेम तुम्हारा सब कोई पावे ।
रूप कुरूप न तुमने जाना, छोटा बडा न तुमने माना ।

खावन-पढन न सोवन देते, दुख देते सब सुख हर लेते ।
भिन्न भिन्न जब राग सुनाते, ढोलक पेटी तक शर्माते ।

बाद में रोग मिले बहु पीड़ा, जगत निरन्तर मच्छर क्रीड़ा ।
जो मच्छर चालीसा गाये, सब दुखो से मुक्ति मिल जाये

Saturday, May 23, 2009

आमंत्रण



इन महकती हवाओं मे
तुम्हारी खुली जुल्फों का आमंत्रण
न जाने कितने अनगिनत सपनो को
करवटें लेने पर मजबूर कर देता है
मै तुम्हारी छवि को निहारता हुआ
सपनों के लिए जमीन तलाशता हूँ
और तुम खिलखिलाती हुई
अपनी अँगुलियों से चेहरे को ढक लेती हो

बहुत चाहता हूँ कि तुम्हारे होठों पर पड़ी सिलवटों से
रिस रिस कर आती नमी से
दिल के आँगन की फूलवारी को सींच लू
इस सूखी प्यासी जमीन की
कटी फटी शिराएँ मुद्दतों से तुम्हारी तलबगार है।

मुजको कहाँ जरुरत है जो
मैं तुमसे ये सुनूँ कि मैं आपको अपना सब कुछ मान बैठी हूँ
तुम्हारी आँखें क्या कम बोलती है।
जुकी हुई तुम्हारी आँखें तुम्हारे भीतर हो रही
संसद की तू तू मैं मैं
और दिल के पारित प्रस्तावों को।
सबके सामने खोल देती है।

Tuesday, May 5, 2009

पहली नज़र मे

Pehli nazar meinKaise jaado kar diyaTera ban baita haiMera jiyaJaane kya hogaKya hoga kya pataIs pal ko milkeAa jee le zaraMein hoon yahanTu hai yahanMeri bahon mein aaAa bhi jaO jaan-e-jaanDono jahanMeri bahon mein aaBhool Ja aa O jaan-e-jaanDono jahanMeri bahon mein aaBhool Ja aaBaby i love u, baby i love you, baby i love you, baby i love you … so..Baby i love uOh i love uI love uI love u soBaby i love uHar dua mein shamil tera pyaar haiBin tere lamha bhi dushwar haiDhadhkon ko tujhe se hi darkar haiTujhse hai rahteinTujhse hai chahtein Har dua mein shamil tera pyaar haiBin tere lamha bhi dushwar haiDhadhkon ko tujhe se hi darkar haiTujhse hai rahteinTujhse hai chahtein Tu jo mili ek din mujheMein kahin ho gaya lapata(O jaan-e-jaanDono jahanMeri bahon mein aaBhool Ja aa ) ….. 2(Kar diya Deewana dard-e-Kash neChain cheena isqh ke ehsaas neBekhayali di hai tere pyaas neChaya suroor haiKuch to zaroor hai) ….. 2Yeh dooriyanJeene na deHal mera tujhe na pata(O jaan-e-jaanDono jahanMeri bahon mein aaBhool Ja aa) ….. 2Baby i love u, baby i love you, baby i love you, baby i love you … so..Baby i love uOh i love uBaby I love uI love u…