ये शाम जो तुम देख रही हो
उसकी लालिमा तेरे होठों अमानत है
ये गाते हुए पंछी
सब तेरी हँसी की शरारत हैं
मैं तो कुछ भी नहीं हवा का एक जोका हूँ
जो आता हूँ और गुजर जाता हूँ
पर मेरी इस छुवन से जो mअहका है बदन तेरा
बस यही मेरी मोहब्बत है।
विकल्प
11 years ago
No comments:
Post a Comment